मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकाली शोभायात्रा
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उमाजी का खेड़ा ग्राम में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान और भगवान देवनारायण मन्दिर के 11 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व 5 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के प्रथम दिन गुरुवार को मंदाकिनी महादेव मंदिर बिजौलियां से कलशयात्रा निकाली गई। 108 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए हुए थे।शोभायात्रा गाजे-बाजों के साथ उमाजी का खेड़ा पहुंची।दिन में मण्डल प्रवेश,गणपति व अग्नि स्थापना और सांयकाल भगवान राधाकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई।शुक्रवार से प्रतिदिन सुबह हवन होगा।कार्यक्रम की पूर्णाहुति 7 मई व महाप्रसादी का आयोजन 8 मई को होगा।