दोवन्या बालाजी तालाब का सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा शीघ्र शुरू = चेयरमैन काल्या
बुधवार, 20 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका क्षेत्र में स्थित दोवन्या तालाब की शीघ्र होगी कायापलट! नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि पालिका क्षेत्र के दोवन्या बालाजी तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा! चेयरमैन काल्या ने कहा कि जल्द ही कार्य चालू हो जाएगा जिसके लिए जयपुर से आए कंसलटेंट के साथ दोवन्या जाकर तालाब की मौका रिपोर्ट व सौन्दर्यीकरण प्रोजेक्ट पर समीक्षा कर कार्य की रूपरेखा तैयार की गई! इस दौरान पार्षद लोकेन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद थे!