सहकार जीवन सुरक्षा योजना में प्रीमियम कम करने की मांग
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ग्राम सेवा सहकारी समिति माल का खेड़ा अध्यक्ष शांतिलाल मेहता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सहकार जीवन सुरक्षा योजना में प्रीमियम कम करने की मांग की।मेहता ने बताया क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा जो फसली ऋण दिया जा रहा हैं इसमें सहकार जीवन सुरक्षा की प्रीमियम 18 से 60 वर्ष के कृषकों के लिए 1770 रुपए प्रति लाख और 60 से 79 वर्ष के कृषकों के लिए 4661 रुपए प्रति लाख ऋण पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन काटे जा रहे हैं जो बहुत ज्यादा हैं।इसमें कृषक की स्वीकृति भी नहीं ली जाती हैं।उक्त योजना को ऐच्छिक की जा कर कृषक की स्वीकृति लेने के बाद ही प्रीमियम राशि कृषक के नामे लिखी जाए क्योंकि कृषक के ऊपर इस ऋण पर 8 फीसदी हिस्सा राशि काटी जाती है।इसके उपरांत यह सहकार जीवन सुरक्षा व दुर्घटना बीमा की प्रीमियम नामे लिखी जाती हैं।जो कृषकों को बहुत भारी पड़ रहा हैं।