-->
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास का दायित्व ग्रहण व बैठक आयोजित!

भारत विकास परिषद शाखा भोजरास का दायित्व ग्रहण व बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा 2022 व 23 के निर्वाचित दायित्व धारियों का दायित्वकरण बालाजी की बगीची में शाखा पूर्व अध्यक्ष  दुर्गा प्रसाद  मालपानी के अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजक  महावीर प्रसाद  अजमेरा के सानिध्य में मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! प्रांतीय संयोजक अजमेरा  ने शाखा अध्यक्ष  हरनाथ गुर्जर, शाखा सचिव दुर्गेश जाट, शाखा कोषाध्यक्ष रमेश मंडल को अपने पद की शपथ दिलाई व शाखा द्वारा किए गए सेवा और संस्कार के कार्यों के बारे में व आने वाले दिनों में शाखा द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी!  इसके बाद तीनो पदाधिकारियों द्वारा पक्षियों के लिए पानी के परिंंडे लगाने  शुुुरू किया गया! शाखा द्वारा प्रथम चरण में 75 परिंडे व आमजन को 25 परिंडे परिषद सदस्यों द्वारा लगाए गए, जिनकी नियमित जिम्मेदारी आमजन व परिषद सदस्यों को दी गई। शाखा द्वारा साधारण बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व शाखा सचिव जगदीश टेलर, नारायण गुर्जर, प्रमोद  टेलर ,सांवरलाल धाकड़, भंवरलाल टेलर इत्यादि मौजूद थे, शाखा अध्यक्ष द्वारा द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article