गौतम जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,होंगे कई आयोजन
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव महर्षि गौतम की जयंती शनिवार को गौतम ब्राह्मण समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सुनील जोशी एडवोकेट ने बताया कि सुबह 9 बजे घट स्थापना व ध्वजारोहण तथा 10 बजे हवन होगा।उसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी जो चारभुजा चौक स्थित गौतम भवन से इंद्रा कॉलोनी में समाज की गौतम वाटिका जाएगी।शोभायात्रा में बिजौलियां तहसील के समाजजन भाग लेंगे। शोभायात्रा के बाद सभा होगी और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व विशिष्ट कार्य करने वाले समाजजनों का सम्मान कर पारितोषिक वितरण किया जायेगा।गौतम जयंती से पूर्व महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया।