-->
श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर रामनवमी पर होगा रुद्राभिषेक व हृवन!

श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर रामनवमी पर होगा रुद्राभिषेक व हृवन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   नवरात्रा के पवित्र पर्व रामनवमी के अवसर पर 10 अप्रेल रविवार को भीलवाड़ा रोड़  श्री मंशापूर्ण बालाजी महाराज  के मंदिर पर    बालाजी महाराज व शिव परिवार का विद्वान पंडितों द्वारा  विधि विधान, मन्त्रौच्चार से रात्रि 10 बजे से प्रातः 4:00 बजे AM (11अप्रेल)  तक रुद्राभिषेक व हवन किया जायेगा,तत्पश्चात मंशापूर्ण बालाजी व शिव परिवार का विशेष श्रृंगार करके महाआरती की जाएगी। उक्त धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालु व भक्तजन सपरिवार  अभिषेक, महायज्ञ में भाग लेकर पुण्य कमायेगें!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article