-->
अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने , राणावत!

अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने , राणावत!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान  की राष्ट्रीय बैठक जोधपुर में आयोजित हुई जिसमें रतन सिंह राणावत को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया! 
दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में देशभर के समाज बंधुओं    भाग लिया एवं विभिन्न मुद्दो पर चर्चा विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में  सर्वसम्मति से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर रतनसिंह राणावत भीलवाड़ा को नियुक्त किया गया! 
राणावत की नियुक्ति के बाद भीलवाड़ा जिले के समाज बंधुओं में हर्ष की लहर है ! 
रतनसिंह राणावत सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान भीलवाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष भी है, जिनकी देखरेख में हैफा हीरो भवन एवं छात्रावास जोधड़ास भीलवाड़ा में निर्माण करवाया हैं! 
भीलवाड़ा के वरिष्ठ समाज सेवी होने के साथ-साथ राणावत सदैव समाज विकास के लिए समाज सेवा में दिन रात लगे रहते हैं! 
राणावत ने राष्ट्रीय बैठक में समाज की इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रमसिंह  भाटी सूरत का धन्यवाद एवं आभार जताया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article