पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर ने पत्रकार जागींड के विवाह आशीर्वाद समारोह में पहुँच कर शुभकामनाएं दी!
रविवार, 17 अप्रैल 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा पूर्व पालिका चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर व रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, जार पत्रकार संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशन वैष्णव, खारीतट पत्रिका के सम्पादक दिनेश ढाबरीया, तरुण कच्छावा सहित ने विश्वकर्मा मंदिर पहुँच कर, जन टीवी पत्रकार अनिल जांगिड़ के विवाह आशीर्वाद समारोह में शामिल होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।