बीएड परीक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय में करने की मांग
सोमवार, 18 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा ने एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिख कर बीएड परीक्षा केंद्र बिजौलियां राजकीय महाविद्यालय में करने की मांग की।शर्मा ने बताया कि बिजौलियां में 15 वर्षों से एक निजी बीएड कॉलेज संचालित हैं।यहां परीक्षा केंद्र नहीं होने से परीक्षा के लिए राजकीय शिवचरण माथुर महाविद्यालय मांडलगढ़ जाना पड़ता हैं।कारण की यहां पहले राजकीय महाविद्यालय नहीं था।लेकिन अब पिछले 2 वर्षों से यहां विजयसिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं जिसमें 600 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और भवन भी काफी बड़ा हैं।अगर यहां परीक्षा केंद्र की स्वीकृति दी जाती हैं तो छात्रों का समय-श्रम और पैसा बचेगा और परेशानियां नहीं उठानी पड़ेगी।