गुर्जर गौड़ समाज द्वारा महर्षि गौतम जयंती पर कार्यक्रम आयोजित!
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष पर गौतम शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, महर्षि गौतम जयंती पर
संस्थान में हवन विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई ।
इस अवसर पर आयोजित समाज की वार्षिक आमसभा में कोरोना काल में जिन समाजजनों को खोया उन्हें दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई । समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया । वही महर्षि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार शास्त्री ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
आमसभा में कोषाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने आय व्य्य का ब्यौरा पेश किया ।
इस अवसर पर समाज के भामाशाहों ने 4 लाख रुपये की राशि से भवन निर्माण करने की घोषणा की गई ।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, पार्षद महावीर लड्ढा, रामदेव खारोल, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष विनोद त्रिपाठी, सिद्धेश्वर उपाध्याय, रेवाशंकर शर्मा, जगदीश त्रिवेदी , सत्यनारायण भारद्वाज, हरिशंकर व्यास का समाज द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया । कार्यक्रम में गुर्जर गौड़ समाज के हुरडा, गुलाबपुरा सहित क्षेत्र के वरिष्ठ व गणमान्यजन एवं मातृशक्तियां मौजूद थी!