-->
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कोठियां क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए!

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कोठियां क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने कोठियां पंचायत क्षेत्र के  उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पारोला, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठियां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठियां सहित  राजकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान सम्मेलन कार्यक्रम के तहत संबलन कार्यक्रम के तहत रीडिंग कैंपेन, स्माइल कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बालकों द्वारा की जा रही क्विज की स्थिति, व्हाट्सएप द्वारा ऑनलाइन शिक्षण, गतिविधि आधारित शिक्षण ,गुणात्मक शिक्षण एवं शिक्षा के स्तर की जांच की गई।
इस अवसर पर खेड़ा पालोला में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष राम कुमार चौधरी, वार्ड पंच पूसाराम चौधरी ,सचिव अरवत्यार अली, कोषाध्यक्ष कनक गुर्जर, राम प्रसाद चौधरी, काली शर्मा सहित सदस्यों ने विद्यालय शैक्षिक से सशैक्षिक एवं भौतिक विकास पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  जोशी ने विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका दायित्व एवं कर्तव्य की जानकारी दी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article