भगवान परशुराम जयंती के भव्य आयोजन को लेकर जनसम्पर्क हुआ तेज!
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों द्वारा आगामी परशुराम जयंती को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजन को लेकर जन संपर्क तेज किया गया!
परशुराम जयंती महोत्सव के पदाधिकारियों ने गुरुवार को रूपाहेली, भोजरास, बिराटिया, अमरतीया, आगूंचा इत्यादि गांव में जनसंपर्क किया और सभी को परशुराम जयंती 3 मई 2022 को गुलाबपुरा आने का निमंत्रण दिया! इस दौरान मधुसूदन पारिक, विनोद मेवाडा ,विकास आचार्य, राजेंद्र जोशी, गोपाल तिवाड़ी सहित पदाधिकारी मौजूद थे!