वैश्य फेडरेशन के हुरड़ा तहसील संयोजक बने अशोक अजमेरा!
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम भोजरास निवासी अशोक अजमेरा को वैश्य फेडरेशन के हुरड़ा तहसील क्षेत्र के संयोजक मनोनीत किया गया! वैश्य फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल व जिलाध्यक्ष रामेश्वर काबरा, कल्पेश चौधरी की अनुशंसा पर अशोक अजमेरा को वैश्य फेडरेशन गुलाबपुरा हुरड़ा का तहसील संयोजक नियुक्त किया व अजमेरा को वैश्य फेडरेशन के हित में कार्य करने एवं शीघ्र कार्यकारिणी विस्तार हेतु निर्देश दिए गए!