श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित व शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली!
शनिवार, 16 अप्रैल 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बजरंग कोलोनी रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है! मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है एवं श्री हनुमान जी की शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई! शोभायात्रा का पीपली चौराहे, कृषि मंडी चौराहे, श्री गणेश मंदिर रोड, सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर चौराहे, रेलवे स्टेशन चौराहे सहित कई जगहों पर भक्तजनों व श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया , शोभायात्रा का समापन वापस मंदिर पहुँच कर हुआ ! इस दौरान श्री हनुमान ट्रस्ट के पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग, महिलाऐ एवं भक्तजन मौजूद थे!