चलते ट्रेलर में आग लगने से अफरातफरी
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।एनएच-27 पर कल्याणपुरा के निकट एक चलते ट्रेलर में आग लगने से अफरातफरी मच गई।धूं-धूं कर जल रहे ट्रेलर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। नजदीक ही स्थित पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र ला कर भी आग बुझाने का प्रयास किया गया।लेकिन आग बढ़ती गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवा कर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।आग लगने से ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया।ट्रेलर पत्थर की पेटियां भर कर बिजौलियां से गुजरात जा रहा था।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं।