नाड़ी मोहल्ला श्री बालाजी मंदिर पर श्री राम कथा की शुरुआत!
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नाडी मौहल्ला स्थित श्री बालाजी मंदिर पर श्री राम कथा की शुरुआत शोभायात्रा के साथ हुई! श्री कथा का वाचन वृदांवन के श्री हरिशरण जी मिश्रा द्वारा किया जायेगा! श्री राम कथा श्री बालाजी मंदिर पर प्रतिदिन दो अप्रेल से दस अप्रैल तक दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगी! इस दौरान
नाड़ी मोहल्ला बालाजी मंदिर समिति के नव कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेश तिवारी व उपाध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा ,दामोदर शारदा, धीरज सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष राजू वर्मा, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र माली
, बलवीर सिंह राणावत ,शेर सिंह राणावत, सीतादेवी राठौड़ ,पुजारी लक्ष्मण दास वैष्णव, विजय सिंह रासलोत, लोकेश कुमार वर्मा, सत्य नारायण गुर्जरआदि शोभायात्रा में मौजूद थे ! शोभायात्रा पीपली चौराहा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नाड़ी मोहल्ला आयोजन स्थल पर पहुंची!