प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विधार्थियो को जिंक के सहयोग से स्टडी मेटेरियल बांटे गए!
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिंदुस्तान जिंक एवं अनुष्का एकेडेमी उदयपुर द्वारा माइंस क्षेत्र में आगूचा, हुरड़ा, गुलाबपुरा एवं आसपास के 30 से अत्यधिक क्षेत्रों के युवा वर्ग के लिए सरकारी नौकरी हेतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही हैं।
जिसकी कक्षाएँ नियमित रूप से सुबह 10 बजे से 2.30 बजे तक हुरड़ा रोड़ स्थित महेश स्कूल में चल रही हैं।
इस योजनांतर्गत लाभान्वित 100 विद्यार्थियों जो रोजाना कक्षाएं ले रहे है उन्हें राजस्थान GK के नोट्स एवं स्टडी मटेरियल दिए गए! इस दौरान हिंदुस्तान जिंक के रामपुरा अगूचा माइन्स के सीएसआर हेड दलपत सिंह चौहान , अनुष्का ग्रुप से राजीव सुराणा , गौरी शंकर मालवीय, किरण चौहान, विक्रम सिंह CSR समंवयक बलदेव राठौर एवं सेडी से विपिन चावला सहित मौजूद थे एवं संस्थान की स्टूडेंट नेहा ने सभी का स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया गया तथा साथ ही अध्यापिका किरण कंवर चौहान द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।