-->
भाविप शाखा के सौजन्य से पक्षियों के लिए विधालय में परिंडे लगाये गए!

भाविप शाखा के सौजन्य से पक्षियों के लिए विधालय में परिंडे लगाये गए!


 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के सौजन्य से समीपवर्ती ग्राम खेड़ा पालोला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में   परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया ।सार्वजनिक स्थानों पर परिंडा लगाकर विद्यार्थियों को अपने घर पर बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी के प्रबंध का संकल्प दिलाया गया।
भारत विकास परिषद वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण अग्रवाल ने  परिंडे में पानी डाल कर विद्यार्थियों को नियमित एक सेवा कार्य का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि भूखे को भोजन प्यासे को पानी पिलाना हमारी संस्कृति है।
भारतीय स्टेट बैंक पूर्व मुख्य प्रबंधक हगामी लाल भील ने कहा कि घर की छत पर बेजुबान जानवरों के दाना पानी की व्यवस्था से हमारे घरों में पक्षियों की चहचहाहट वापस लौट सकेगी। 
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम कुमार चौधरी समाजसेवी मिट्ठू लाल सैनी उच्चेनिया,राम प्रसाद चौधरी पूर्व वार्ड पंच  कालू राम भील, पूर्व वार्ड हरि राम भील गोपाल लाल भील आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैना स्वर्णकार, सहयोगिनी काली शर्मा, कृष्णा टेलर भी मौजूद थे संस्था प्रधान अरवत्यार अली ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों को परिंडे का वितरण किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article