भाजपाईयों ने राज्य सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती पर हल्ला बोल व सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा!
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपाईयों ने राज्य सरकार के खिलाफ, वादाखिलाफी व अघोषित बिजली कटौती के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड कार्यलय में भाजपा नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर व पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यलय पहुँच कर तहसीलदार शिल्पा चौधरी को सौपा गया।
ज्ञापन में बताया कि राज्य में कांग्रेस की ने अघोषित बिजली कटौती कर रखी है, जिससे किसानों व आमजन परेशान है। एवं राज्य सरकार ने जो वादे किये गए उन्हें पुरे करते हुए किसानों के कर्ज माफ करे व बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने एवं भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों की जांच करवाने, दलितों पर बढते अत्याचारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, महिलाओं पर बढते दुराचार व अनाचार पर अंकुश लगाने, हिन्दू आस्थाओं पर हो रहे कुठाराघात बंद किए जाने तथा भगवान श्री चारभुजा नाथ की बरात में शामिल बरातियों पर दायर किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की गई! साथ ही एक ज्ञापन गृहमंत्री अमित शाह के नाम का भी दिया गया, जिसमें विगत दिनों नगर पालिका परिसर में राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) के अपमान सम्बन्ध में कार्यवाही की मांग की गई
ज्ञापन देने वाले में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, कार्यकारिणी पदाधिकारीगण, बूथ अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता, पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशी, महिला मोर्चा पदाधिकारी ,भाजयुमो पदाधिकारी, भाजपा महिला मोर्चा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ, भाजपा किसान मोर्चा , भाजपा sc st मोर्चा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, आईटी सेल मोर्चा ,भाजपा विधि प्रकोष्ठ सहित इत्यादि मौजूद थे।