भाजपा नेता गुर्जर ने राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर उपासक महाराज जी से आशीर्वाद लिया!
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर नवरात्र छठ मेले में ,भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्य समिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर पहुँच कर,बाबा भैरव नाथ व् माँ काली की विशेष पूजा अर्चना कर, धाम के मुख्य उपासक श्री चंपालाल जी सेन महाराज का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मसानिया धाम मंदिर समिति द्वारा भाजपा नेता धनराज गुर्जर का स्वागत किया गया!
भाजपा नेता गुर्जर कहा कि यहां स्थित मसानिया भैरव नाथ एवं मुख्य उपासक चंपालाल जी महाराज की साधना से,सैकड़ों व्याधि पीड़ित, दुख दर्द का निवारण, निस्वार्थ भावना से वर्षों से किया जा रहा है।
ऐसी धर्म की आस्था का प्रगाढ़ ज्वार, बहुत कम स्थानों पर देखने को मिलता है।
इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु व गणमान्य लोग मौजूद थे।