राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल की ब्रांड एंबेसडर बनी मिसेज निशा पटवा और मिस सेजल साहू
मंगलवार, 5 अप्रैल 2022
ाता@कैलाश चन्द्र सेरसिया
चित्तौड़गढ़ की मातृशक्ति ने निभाई अहम भूमिका
मुकबघीर नीलम मूंदड़ा जी रही राजस्थानी घूमरनृत्य की आकर्षण केंद्र
समाज सेवा में अग्रणीय महानुभाव भी आए आगे
आर्यन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले चित्तौड़गढ़ में 1/अप्रैल/ 2022 को राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया पूर्व मे भी जयपुर और नासिक मे 5000/5003 हजार महिलाओं ने आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले राजस्थानी घूमर डांस फेस्टिवल में अपनी भागीदारी निभा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए और राजस्थान का नाम रोशन किया है।
इसी कड़ी में अब ऐतिहासिक नगर चित्तौड़गढ़ में भी शहर की समाजसेवी महिलाओं ने जिनमें मुख्यतह आदरणीय श्रीमती उषा रांधड़ जी,अंजलि भारद्वाज जी, मंजू मूंदड़ा जी, इंदिरा सुखवाल जी,जया तोषनीवाल जी,लीला आगाल जी,एडवोकेट आशा पोखरना जी,अनुसूया कंवर जी, एडवोकेट राखी राव जी,राधा काबरा जी, रीया मिश्रा जी, निंबाहेडा से रेखा नवलखा जी, मोनिका अग्रवाल जी, ने कई महिलाओं ,युवतियों एवं छात्राओं को अपने साथ लेकर इस समारोह को सफलता दिलवाई।
महिलाओं एवं युवतियों द्वारा दिए गए इस सहयोग में मुख्यतः चित्तौड़गढ़ शास्त्री नगर निवासी
*#मुकबघिर_नीलम_मूंदड़ा जी* रही जो कि ना बोल सकती है ना सुन सकती है उसके बावजूद भी उन्होंने 8 दिनों तक अनवरत आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा संचालित जिसमें कोरियोग्राफी का कार्य स्वयं आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन की ब्रांड एंबेसडर शिवानी पुरोहित जी ने किया उस कार्यशाला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सिद्ध कर दिया कि अपनी लगन और मेहनत के साथ मंजिल पाने की चाहत हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता।
ऐतिहासिक नगर चित्तौड़गढ़ में पहली बार इस तरह का आयोजन आयोजित होने पर शहर से पधारे समाजसेवी अर्जुनलाल मूंदड़ा नवरत्न चैरिटेबल ट्रस्ट, शैलेंद्र झवर,(ऑनर द्वारिका धाम वाटिका),श्रीमती वंदना वजीरानी ,आई एम सेठिया मिसेज विमला सेठिया, विशाल अकैडमी बीडी कुमावत, युवा उद्यमी गगन बोकाडिया, हिंदुस्तान जिंक के G N S चौहान,बीडी दशोरा,श्रीमती कल्याणी दीक्षित ,ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय की श्रीमती दीदी आशा,श्रीमती जानकी खटवानी,
पूनम छाबड़ा,श्रीमती चित्रलेखा सिंह मेवाड़ यूनिवर्सिटी डिन, व अन्य कई अतिथि गण के साथ आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोगी कपासन से रोशन रेगर, निंबाहेड़ा से पुष्कर धाकड़ व कई साथी मौजूद रहे, जिन्होंने अपना पूरा कीमती समय देकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
कोरोना काल के बाद अब पहली बार राजस्थान के ऐतिहासिक नगर चित्तौड़गढ़ जो कि अपने आप में एक रणभूमि है । द्वारिका धाम वाटिका में आयोजित किए गए राजस्थानी घूमर नृत्य फेस्टिवल आयोजन के साथ ही ट्रेडिशनल रैंप वॉक करवा कर यहां की प्रतिभावान महिलाओं, युवतियों एवं छात्राओं में से टॉप 50 का चयन कर ट्रेडिशनल फैशन शो करवा उसमें से 16 का चयन किया जिनको निम्न सबटाइटल से नवाजा गया है_
(1)श्रीमती प्रीति राठौड़ मिसेज कैटेगरी चित्तौड़गढ़ आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन की फर्स्ट रनरअप व
सुश्री चारवी तोषनीवाल मिस कैटेगरी चित्तौड़गढ़ आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन की फर्स्ट रनर अप रही।*
(2) श्रीमती मोनिका परिहार मिसेज कैटेगरी चित्तौड़गढ़ आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन की सेकंड रनरअप* व
सुश्री रानू रांधड मिस कैटेगरी सेकंड रनरअप रही
श्रीमती उषा रांधड मिसेज केटेगिरी "देवोटेड"(समर्पित) रही। व
सुश्री ज्योतिष सनाढ्य मिस कैटेगरी "देवोटेड"(समर्पित)रही
साथ ही बेस्ट पर्सनैलिटी मिसेज राधिका महेश्वरी
बेस्ट बोल्ट पर्सनैलिटी मिसेज हर्षिता उपाध्याय
बेस्ट हेयर मिस अनीशा विश्नोई
बेस्ट फिगर मिस देविका जैन
बेस्ट आई मिसेज आयुषी शर्मा
बेस्ट वॉक मिस राजनंदिनी पुरोहित
बेस्ट एटीट्यूड मिसिज मोनिका राठौड़
बेस्ट कॉस्टयूम मिसेज रीना राजावत
बेस्ट ग्लोइंग स्किन मिसेज निकिता पटवा
आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन के राजस्थानी बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता एवं समाजसेवी आर्यन महेश्वरी,
ब्रांड एंबेसडर शिवानी पुरोहित एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन खटवानी ने सभी चयनित रही प्रतिभागी महिलाओं, युवतियों ,छात्रों को समाजसेवियों एवं मेहमानों के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरित किए,
तथा अंत में_आर्यन एम फिल्म्स प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन खटवानी ने सफल आयोजन के लिए चित्तौड़गढ़ के सभी नागरिक महानुभावों एवं प्रशासन का धन्यवाद
और आभार व्यक्त किया।