नाली व रोड नहीं होने से ग्रामीण परेशान
सोमवार, 25 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पंचायत समिति के उम्मेदपुरा गांव में नाली व सड़क नहीं बनी होने से ग्रामीणों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर फैल रहे गंदे पानी की वजह से पैदल चलना भी दूभर हो रहा हैं। गांव से बाहर जाने के लिए भी वाहन की जरूरत पड़ती हैं। 3 साल से लगातार ग्राम पंचायत को शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो पा रही हैं। ग्राम पंचायत द्वारा बजट नहीं होने की बात कह कर समस्या को लटकाया जा रहा हैं। सड़क व नाली का काम नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं।