ग्राम बडली में नवकुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर श्री पताका झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित!
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
ग्राम बडली बेरी के बालाजी स्थान पर नवकुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ के लिए श्री पताका, झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित! श्री सीताराम दास जी महाराज महात्यागी की तपोस्थली दंड की बेरी के बालाजी स्थान बड़ली पर आयोजित होने वाले नवकुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ का झंडारोहण यज्ञचार्य महाराज श्री महंत श्री रामेश्वर दास जी श्याम दास जी निर्मोही अखाड़ा के नेतृत्व में यज्ञ झंडारोहण का आयोजन आसपास के ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया! यज्ञ समिति के अनुसार यज्ञ का आयोजन दिनांक 20 05.2022 से 28 05.2022 तक किया जाएगा! कार्यक्रम में कैलाश जबरिया, प्रकाश शर्मा एकल सिंगा ओम तेली रामचंद्र माली , चुन्नी लाल माली, हंसराज गुर्जर पूर्व सरपंच , लालाराम जाट, महावीर वैष्णव ,रामेश्वर गुर्जर, योगेश मेवाड़ा, सांवर लाल मेवाड़ा, कैलाश सेन, बजरंग तेली, गजराज सिंह , रामदयाल जाट, रामचंद्र माली, कालू नाथ , कुलदीप शर्मा, गणपत सिंह , शिव सिंह , संतोष , सांवर लाल, कैलाश चंद, महावीर सिंह , मानक चंद सोनी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे!