जशोदाबेन को दिया बिजौलियां आने का निमंत्रण
बुधवार, 13 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।रुद ग्राम में तेली समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जशोदा बेन का तेली समाज प्रदेशाध्यक्ष शिव चन्द्रवाल द्वारा स्वागत कर कुशलक्षेम पूछी और विश्व विख्यात 'बिजौलियां किसान आंदोलन' की कर्मभूमि बिजौलियां आने का निमंत्रण दिया।जशोदाबेन ने राशमी ग्राम में विधायक अर्जुन जीनगर के आवास पर रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह रुद गांव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में में भाग लिया।इस मौके पर झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सूरज मंडल साहू, सांसद सीपी जोशी, कपासन विधायक अर्जुन जीनगर, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला देवी जीननगर, पूर्व उप जिला प्रमुख टीसी चौधरी मौजूद रहे।