-->
पुलिस थाने में सीएलजी की आयोजित बैठक में आगामी त्यौहार शान्ति और सौहार्द्र से मनाने की अपील की!

पुलिस थाने में सीएलजी की आयोजित बैठक में आगामी त्यौहार शान्ति और सौहार्द्र से मनाने की अपील की!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगामी धार्मिक आयोजनों को लेकर स्थानीय  पुलिस थाने में एसडीएम विकास मोहन भाटी की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई ।एसडीएम विकास मोहन भाटी व पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने     बैठक में  सभी से अपील कि की सभी आगामी अक्षय तृतीया, ईद एवं परशुराम जयंती पर होने वाले धार्मिक आयोजनों को  शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने व कार्यक्रम आयोजित  करें तथा जुलूस में चलित डीजे का प्रयोग वर्जित है, डीजे ना बजाएं!  बैठक में  एसडीएम भाटी ने क्षेत्र के सीएलजी सदस्य से कहा की  कहीं भी बाल विवाह की सूचना हो तो तुरंत  प्रशासन को अवगत करावे।  बैठक में थानाधिकारी सतीश मीणा ने भी सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे  त्योहारों पर आपसी सद्भाव, सौहार्द्र बनाए रखें। बैठक में पार्षद रामदेव खारोल ने बिजली कटौती का समय परिवर्तन कर शाम पांच से छह करने की मांग रखी ।इस दौरान मधुसूदन पारीक, जीवतराम मेठानी, ज्ञानचंद कोठारी, राजेंद्र जोशी , रईस मोहम्मद,  सुनील तोषनीवाल, हाजी कयूम,   , असलम भाटी, पत्रकार राजकुमार जैन, एडवोकेट परमेश्वर शर्मा,  विकास आचार्य, इत्यादि सदस्य मौजूद थे । 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article