पुलिस प्रशासन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया!
मंगलवार, 19 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में पुलिस प्रशासन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया! क्षेत्र में सभी त्यौहार शान्ति से सम्पन्न कराने व अमन कायम रखने एवं असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने सहित पुलिस के दायित्व का निर्वाह करने पर पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा व थानाधिकारी सतीश मीणा सहित पुलिस प्रशासन का सीएलजी सदस्यों एवं गणमान्यजन द्वारा सम्मान किया गया! इस दौरान हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष केदार बैरवा, पार्षद महावीर लढा, रामदेव , मधुसूदन पारीक, एडवोकेट रतन कुमार पाटनी, पत्रकार राजकुमार जैन,विनोद पुरोहित, फतेह सिंह, हीरा लाल गुर्जर, अविनाश मेवाड़ा, युनुस खान, उम्मेद खान, मुन्ना भाई, मो्. कलाम, गोपाल लाल कुम्हार इत्यादि मौजूद थे!