-->
रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। रैपिड एक्शन फोर्स ने बिजौलियां थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र व पुलिस स्टाफ के साथ  कस्बे में फ्लैग मार्च किया।ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।विदित हैं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार रैपिड एक्शन फ़ोर्स की ए/83 बटालियन की एक प्लाटून  विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों को दिनांक 4 अप्रैल 2022 से 10 अप्रैल 2022 तक जिला भीलवाड़ा राजस्थान के सभी पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यास  कराया जा रहा है।मंगलवार को इस दौरान थाना प्रभारी कैलाश चंद्र  के साथ मिलकर  थाना क्षेत्र में परिचय अभ्यास तथा फ्लैग मार्च किया। विनोद कुमार मीणा ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, साक्षर/ निरक्षर सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या सांप्रदायिक तनाव एवं दंगों की स्थिति निर्मित होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके। दल के सदस्यों द्वारा राजनीतिक दलों व  समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी जुटाई जाएगी। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article