-->
भाजपा ने निकाली जनाक्रोश रैली,बिजली कटौती समेत अन्य समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

भाजपा ने निकाली जनाक्रोश रैली,बिजली कटौती समेत अन्य समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को बिजौलियां मण्डल द्वारा जनाक्रोश रैली निकाली गई। रैली में विधायक गोपाल खंडेलवाल,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,मंडल प्रभारी गोपाल डाड, जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़, जिला मंत्री हर्षेन्द्रा कँवर के नेतृत्व में  जीएसएस ग्रिड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया।विद्युत  अभियंता अर्जुन मीणा से बिजौलियाँ उपखण्ड क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को दुरुस्त करने ,बिजौलियाँ कस्बे में शाम  7 बजे से 8 बजे तक की जा रही कटौती को  बन्द करने,बिजौलियाँ कस्बे में तीन घण्टे से अधिक कटौती नही करने और ग्रामीण क्षेत्रों  में पूर्व सूचना देकर बिजली कटौती करने की मांग की गई।इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता वाहन रैली के रूप में  उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। 
विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती  के अलावा अनियमित पेयजल आपूर्ति,बिजौलियाँ बाई पास रोड़ को  सुगम बनाने के लिए डीएमएफटी फण्ड से पूर्व में स्वीकृत दो करोड़ के स्वीकृत बजट को चार करोड़ करने,सामुदायिक चिकित्सालय की क्षमता पचास बेड करने,आगरा फोर्ट ट्रैन का ठहराव पुनः माल का खेड़ा व श्यामपुरा करने, बिजौलियाँ  को नगरपालिका बनाने, खनन क्षेत्र में सिंचित क्षेत्र में भी एग्रीमेंट पॉलिसी लागू करने ,बिजौलियां- शक्करगढ़ सड़क को माँगटला से आगे अत्यंत क्षतिग्रस्त पांच किलोमीटर रोड को पुनः नया बनाने,बिजौलियां में वन रेंज कार्यालय खोलने की मांगों सहित राजस्थान में बढ़ रही महिला अपराध की घटनाओं,बिगड़ती कानून व्यवस्था और राज्य सरकार द्वारा तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए धार्मिक आयोजनों को रोकने पर विरोध जताया गया । जन आक्रोश रैली में 
वरिष्ठ नेता भवानी शंकर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र राजोरा,अभिषेक सर्वा व सीता राम मेघवंशी,शांति लाल जोशी, मंडल महामंत्री बिट्ठल तिवाडी, बिजौलियाँ सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल,मंडल उपाध्यक्ष हीरा सोलंकी,राजेन्द्र बंजारा,किसान मोर्चाध्यक्ष सुनील जोशी,युवा मोर्चाध्यक्ष शेखर चंद्रवाल, एससी मोर्चाध्यक्ष कमलेश कोली,एसटी मोर्चाध्यक्ष प्रकाश मीणा, युवा मोर्चा महामंत्री पंकज जैन, किसान मोर्चा महामंत्री मुकेश धाकड़ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article