वंचित विद्यार्थी मित्रों ने की संविदा सेवा नियमों व कैडर में शामिल करने की मांग
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ बिजौलियां के वंचित विद्यार्थी मित्रों ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे पंचायत सहायक बनने से वंचित रहे विद्यार्थी मित्रों को भी संविदा सेवा नियमों व कैडर में शामिल करने तथा इनकी भी सरकारी विद्यालयो में पढ़ाने के 30 अप्रैल 2014 के अनुभव को मानते हुए लाभ देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों मे मनोहर माली , देवकरण शर्मा ,योगेश अहीर, शशीबाला सेन, सुमित्रा जोशी मौजूद रहे।