गणगौर की सवारी शाही ठाट, बाट से आज निकलेगी, जिसमें दिल्ली के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी!
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका द्वारा गणगौर उत्सव का आयोजन आज होगा! गणगौर की सवारी धूमधाम से शहर में निकाली जायेगी! पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि गणगौर के पर्व पर भव्य सवारी गाजेबाजे के साथ निकाली जायेगी! जिसमें दिल्ली के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां, पंजाबी बैंड, मनमोहक नृत्य सहित कार्यक्रम आयोजित होगे! गणगौर की सवारी बस स्टैंड से शुरू हो कर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होती हुए नगर पालिका परिसर में समापन होगा, जहाँ पर बडोदरा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेगी!