पूर्व चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष गुर्जर व पालिका उपाध्यक्ष योगी ने पालिका में स्थापित तिरंगे झंडे के कटा फटा मटमैला होने को लेकर एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन दिया!
मंगलवार, 19 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका परिसर में स्थापित तिरंगा झंडा फट जाने व मटमैला हो जाने के बाद भी उसे नहीं बदले जाने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर व पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी सहित ने एसडीएम विकास मोहन भाटी व पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा को ज्ञापन दिया! उक्त ज्ञापन दिए जाने के बाद आनन फानन में पालिका कर्मचारियों ने तिरंगे झंडे को निचे उतारा गया! पूर्व चेयरमैन, नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर व पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी पालिका पहुँच कर तिरंगे झंडे को देखा व पत्रकार के सामने कहा कि पालिका कर्मचारियों व पालिका प्रशासन की लापरवाही के वजह से तिरंगे झंडे का अपमान हुआ है एवं गलत हुआ है ! दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई! ज्ञापन देने वाले में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट शिवसिंह राठौड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना व्यास, पार्षद प्रेम देवी, विकास मेवाड़ा,एडवोकेट राजेन्द्र रेगर, एडवोकेट अनुराग कांकरिया, सहित मौजूद थे!