आसींद विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर आसींद उपखंड कार्यलय के बाहर धरने पर बैठे विधायक सांखला!
सोमवार, 18 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा की जन समस्याओं को लेकर आसींद उपखंड कार्यलय के बाहर विधायक जब्बर सिंह सांखला बैठे अनिश्चित कालीन धरने पर!
आसींद विधानसभा के विधायक जब्बर सिंह सांखला सोमवार से जनसमस्याओं को लेकर सुबह 10:00 बजे से उपखंड कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे और बताया कि जब तक जन समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक मैं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा रहूंगा। पूर्व में विधायक सांखला ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग भी की थी एवं मांग पुरी नही होने पर धरने की चेतावनी भी दी थी! विधायक के साथ धरने पर गोविंद सिंह चून्डावत, चंद्रवीर सिंह , तेजवीर सिंह, रामचंद्र सैन, संगीता त्रिपाठी, सरपंचगण, विधानसभा क्षेत्र आसींद, हुरडा के सभी मंडल अध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी धरने पर मौजूद है!