भामस की रैली को सफल बनाने का आह्वान
सोमवार, 25 अप्रैल 2022
बिजौलियां। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संपन्न आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के 18 वें अधिवेशन में बिजौलियां आंगनबाड़ी केंद्र नंबर एक की कार्यकर्ता सपना चौधरी को कार्यसमिति कार्यकारिणी में मंत्री और बीना भट्ट को सदस्य नियुक्त किया गया।प्रदेश महामंत्री राधा शर्मा ने बताया कि नवनियुक्त कार्यकारिणी आगामी 6 मई को जयपुर में भारतीय मजदूर संघ और आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आयोजित महारैली में शामिल होने के लिए क्षैत्र में सभी कार्यकर्ताओं, सहायिका और आशाओं को संगठित और जागरूक कर महासंघ की मजबूती के लिए प्रयास करेगी। रैली की सफलता के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले जिले में आयोजित महासंघ के 18 वें अधिवेशन में बिजौलियां क्षैत्र से कल्याण देवी राव,रामी सेन, नन्दा राव, संतोष शर्मा, सुशीला चित्तौड़ा, कौशल्या धाकड़, श्यामा मीणा, मीना मीणा, संगीता धाकड़ आदि ने भाग लिया। कार्यसमिति में बिजौलियां से चौधरी और भट्ट को शामिल करने पर क्षैत्र की आंगनबाड़ी कार्मिकों ने हर्ष जताकर प्रदेश महामंत्री राधा शर्मा का आभार व्यक्त किया है।