भीलवाड़ा रामदल व्यायामशाला की पहलवान अंकिता वैष्णव का किया स्वागत अभिनंदन!
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022
बिजयनगर ( रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा रामदल व्यायामशाला की पहलवान अंकिता वैष्णव पुत्री कुश कुमार वैष्णव के बिजयनगर जीपी मार्ट आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया गया! पहलवान अंकिता वैष्णव ने पटना में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में 76 किलाे वर्ग कुश्ती में कांस्य पदक जीता जो उतराखंड़, उत्तरप्रदेश व कर्नाटक के महिलाओं काे हराकर कांस्य पदक पाया। कुश्ती प्रशिक्षक बबलू गुर्जर ने बताया कि अब अंकिता जूनियर एशियन चैंपियनशिप में इंडिया कैंप में भाग लेगी। जहां से भारतीय टीम तैयार हाेंगी। अंकिता का जीपी मार्ट आगमन पर ग्रुरुभक्त परिवार के सन्दीप सांखला, सचिन सांखला, अरुण पारीक वेदप्रकाश सोनी, अभय तातेड, राकेश बाल्दी , सतीश लूणावत लवीना सांखला सहित ने माल्यर्पण कर स्वागत किया।