कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प
रविवार, 3 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया व गुर्जर समाज के सर्वमान्य राष्ट्रीय नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर समस्त गुर्जर समाज मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ओर से देवनारायण मन्दिर देव डूंगरी बिजौलियाँ में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सभी समाजजनों ने कर्नल बैंसला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सभी समाजजनों ने कर्नल साहब के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि कर्नल बैसला का पूरा जीवन गुर्जर समाज सहित सर्व समाज की चेतना एवं जनजागृति में समर्पित रहा है। इनके प्रयासों से ही गुर्जर समाज अब शिक्षा की ओर कदम बढ़ा रहा है।इसे गुर्जर समाज युगों-युगों तक याद रखेगा। गुर्जर छात्रावास बिजौलियाँ का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू करने का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने गुर्जर छात्रावास बिजौलिया के निर्माण में खर्च होने वाली समस्त बजरी की घोषणा की। गुर्जर महासभा बिजौलिया के तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने 101 सीमेंट बैग, गुर्जर महासभा बिजौलियाँ के तहसील उपाध्यक्ष सजंय गुर्जर ने 101 सीमेंट बैग, मथुरालाल गुर्जर ने 21 ट्रॉली पत्थर, पंचायत समिति सदस्य प्रहलाद गुर्जर ने 21 ट्रॉली पत्थर सहित सभी भामाशाहों ने 156 ट्रॉली पत्थर की घोषणा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, कार्यक्रम की अध्यक्षता गुर्जर छात्रावास बिजौलिया के अध्यक्ष सुधीर कोतवाल, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शिव चन्द्रवाल, गुर्जर महासभा बिजौलिया के तहसील अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, युवा गुर्जर महासभा बिजौलिया तहसील अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रहलाद गुर्जर, गुर्जर महासभा तहसील उपाध्यक्ष सजंय गुर्जर समेत कई लोग मौजूद रहे।