चेटीचंड महोत्सव पर जनजागरण रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित!
रविवार, 3 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति एवं नवयुवक मंडल के तत्वावधान में चेटीचंड पर्व का शुभारंभ जन जागरण रैली से किया गया ।
रैली का शुभारंभ पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर और भाजपा नगर अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका सांवर नाथ योगी ने झंडी दिखाकर किया रैली में सामाजिक सरोकार से संबंधित नारे लगाए गए ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान एवं मोबाइल से दूर रहने के संदेश भारत माता की जय के नारे प्रमुख थे रैली में पुरुष और महिलाएं एक ही रंग के वस्त्रों में सुसज्जित थे ।
नगर पालिका से प्रारंभ होकर सदर बाजार होते हुए रैली का समापन सिंधी कॉलोनी स्थित मंदिर पर किया गया!
शनिवार देर शाम पूज्य बहराणा साहब के साथ विभिन्न झांकियों सहित जुलूस निकालकर नगर पालिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर व पार्षद रामदेव खारोल के आतिथ्य में पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रमों में विजेताओ को पुरुस्कार एवं झूलेलाल घाट पर महा आरती की गई ।