हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन!
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सब्जी मंडी स्थित श्री बालाजी मंदिर पर हिंदी नववर्ष की पूर्व संध्या पर नव संवत्सर समारोह समिति के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिला- पुरुष जोड़ों ने एक साथ सुंदरकांड पाठ का वाचन किया। संगीतमय सुंदरकांड पाठ मानस मंडल खारी का लाम्बा के सदस्यों ने संगीत मय ताल के साथ पाठ किया जिसका मौजूद भक्तजनों व धर्मावलंबियों ने लाभ उठाया। इस दौरान नव संवत्सर समारोह समिति के धनराज कांवड़िया,श्याम सुन्दर चौधरी,मनोज टेलर,प्रदीप सिंह भदौरिया, उदय सिंह दरोगा, प्रहलाद चौधरी, बालाजी मंदिर पुजारी सत्यनारायण शर्मा सहित सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।