-->
पालिका चेयरमैन ने श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव में शामिल हुए!

पालिका चेयरमैन ने श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव में शामिल हुए!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पालिका के   वार्ड नंबर 8 नया जोरावरपुरा में श्री हनुमान जन्मोत्सव   केक काटकर मनाया गया । नगर पालिका अध्यक्ष सुमित  काल्या ने श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की!     इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों को प्रसाद वितरण किया व वार्ड वासीयों की समस्याएं सुनीं एवं समाधान के लिए आश्वासन दिया ।वार्ड वासियों ने  पालिका चेयरमैन  काल्या, पार्षद सुखपाल जाट, महादेव जाट, अन्नू खींची, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा  सहित जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया गया! 
इस दौरान  सांवरलाल जाट, सेवाराम जाट, दीपचंद जाट, नरेश जाट, रामचंद्र माली, घनश्याम जांगिड़ ,सूर्य प्रकाश शर्मा, अतुल जैन ,रोहित मेवाड़ा, रतन लाल जाट,  गणपत जाट, रोशन माली, सुरेंद्र सिंह नरूका ,रामप्रसाद माली, दीपक  सहित  भक्तजन उपस्थित थे इसी दौरान बालाजी मंदिर के महंत का  स्वागत किया गया ! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article