वैष्णव बैरागी समाज द्वारा मई महिने में अलग अलग जगह तीन सामूहिक विवाह सम्मेलन होगें आयोजित!
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज द्वारा अलग अलग जगह तीन सामुहिक विवाह सम्मेलन मई महिने में आयोजित होगें! वैष्णव बैरागी समाज समितियों द्वारा
पुष्कर राज , धानेश्वर धाम व केकडी में आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलनों में वर वधू जोडों की संख्या
धानेश्वर मे 51 जोडे , पुष्कर मे 9 जोडे व केकडी मे 11 जोडो का अब तक रजिस्ट्रेशन हो चुका है!
पुष्कर मे अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण ( चतुःसम्प्रदाय ) मन्दिर समिति पुष्कर व अखिल भारतीय ( चतुःसम्प्रदाय ) भवन एंव शैक्षणिक ट्रस्ट पुष्कर के सानिध्य मे 10 वाँ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 मई , सोमवार को आयोजित किया जायेगा ! सचिव- मुकेश वैष्णव जाटली ने बताया कि वर एंव वधु हेतू 21000 - 21000 रुपये राशि रखी गई । वर्तमान मे 9 जोडो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है ।
वही केकडी मे वैष्णव वैरागी महासभा विकास समिति के तत्वावधान मे वैष्णव वैरागी (चतुर्थ ) आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 मई को आयोजित किया जायेगा । समिति के नवल वैष्णव ने बताया कि इसमे 11 जोडो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है । व अन्तिम रजिस्ट्रेशन तारीख 30 अप्रैल रखी गई है । वही वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति धानेश्वर धाम फुलियांकला के तत्वावधान मे विवाह सम्मेलन व धर्मशाला भवन लोकार्पण के उपलक्ष्य मे आयोजित
श्री मद भागवत कथा, श्री वानरराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, दसवा निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन,विशाल भजन संध्या,राष्ट्रीय अधिवेशन 2 मई 2022 से 9 मई 2022 आठ दिवसीय तक चलेगा । समिति के आशाराम वैष्णव पूर्व सरपंच कादेडा ने बताया कि वैष्णव बैरागी समाज के इस महाकुम्भ मे समस्त भामाशाहो का भोजन व्यवस्था सहयोग,कन्यादान आदि मे नकद राशी के साथ दहेज आदि का भरपूर सहयोग समाज के भामाशाओ व समितियों से मिल रहा है । धानेश्वर धाम समिति द्वारा आयोजित इस निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन मे वर्तमान मे 51 जोडो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है । विशाल आयोजित धार्मिक कार्यक्रम मे देश के विभिन्न क्षेत्रों से वैष्णव समाज के गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व समाज बन्धु भाग लेगें ।