-->
ग्राम अंटाली के चिकित्सालय में नवनिर्मित वार्ड का हुआ लोकार्पण!

ग्राम अंटाली के चिकित्सालय में नवनिर्मित वार्ड का हुआ लोकार्पण!

     गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम  अंटाली के अस्पताल में भामाशाह द्वारा नवनिर्मित वार्ड का लोकार्पण किया गया ।  
भामाशाह इंदिरा कंवर चौहान ने 7 लाख रुपये  की लागत से  वार्ड का निर्माण करवाया गया! 
   कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाह इंद्रा कंवर चौहान द्वारा 7 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित वार्ड एवं वाटर कूलर का  लोकार्पण शुक्रवार को मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री प्रतिनिधि महावीर चौधरी व अध्यक्षता विधायक जब्बर सिंह सांखला , विशिष्ट अतिथि   , पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा , हुरडा  प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने किया   ।
समारोह में विधायक जब्बर सिंह  ने नारायणपुरा से अंटाली सड़क को विधायक फंड से  बहुत जल्द डामरीकरण करने की घोषणा की । 
प्रधान राठौड़ ने 5 लाख रुपये गांव के हित के लिए देने की घोषणा की । 
मूल सिंह व भंवर सिंह  ने बताया कि 
स्वर्गीय उदय सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय नारायण कंवर इनके सुपुत्र स्वर्गीय अवनी सिंह एवं रघुवीर सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में इंद्रा कंवर चौहान धर्मपत्नी स्वर्गीय रघुवीर सिंह चौहान द्वारा वार्ड का निर्माण करवाया गया  । 
छोटे भाई लक्ष्मण सिंह चौहान ने बताया कि सापोला विद्यालय में कार्यरत शिक्षक स्वर्गीय रघुवीर सिंह चौहान कोरोना काल मे ड्यूटी के समय अकाल मौत हो गई ।एवं  भाई की मौत के  3 दिन अंतराल में उनकी मां नारायण कंवर की भी कोरोना से मौत हो गई । जिसके बाद शिक्षक स्वर्गीय रघुवीर सिंह चौहान की धर्मपत्नी एवं भामाशाह इंद्रा कंवर ने  प्रथम पुण्यतिथि पर  हॉस्पिटल में  10 बेड वाला नया वार्ड तैयार किया । इंदिरा कंवर का मानना है कि वार्ड एवं बेड की कमी से किसी गरीब व्यक्ति की  मौत का कारण न बने  । 
पहले अस्पताल में वार्ड की कमी से सिर्फ दो बेड लगे हुए थे । जिससे अस्पताल में दो से अधिक मरीज आ जाते तो बेड खाली होने तक इंतजार करना पड़ता था । अब आमजन को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी । इस दौरान   कांग्रेस हुरडा ब्लॉक अध्यक्ष केदार बैरावा,  पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक, संग्रामगढ़ सरपंच अशोक साहू, आकदसादा परमेश्वर व्यास ,स्थानीय उप सरपंच कान सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस नगर अध्यक्ष महावीर बाबेल, पूर्व सरपंच प्रेम राज मेहता व मांगीलाल गुर्जर, रामेश्वर मेवाड़ा, संपत राज मेहता एवं  चौहान परिवार के मूल सिंह , लक्ष्मण सिंह , भंवर सिंह, जय सिंह ,महेंद्र सिंह, राकेश  सिंह, वीरेंद्र सिंह ,विजय सिंह, प्रताप सिंह, जयवर्धन सिंह सहित  मौजूद थे ।   मंच का संचालन  पारसमल बाबेल ने किया  । 
एक दर्जन गांव के आमजन को मिलेगी बेहतरीन सुविधा,  कस्बे सहित दांतड़ा,  सापोला , भीमलत,  खेजड़ी, नाहरगढ़ , मुरायला , सवाईगढ़ , जवानपुरा,  प्रतापपुरा, रूपपुरा , नारायणपुरा , थरोदा का गुलाबपुरा , आदि गांव को  बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी । 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article