भाविप शाखा द्वारा नव संवत्सर का स्वागत धूमधाम से किया एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए!
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
भारत विकास परिषद गुलाबपुरा ने धूमधाम से किया नव संवत्सर का स्वागत ,किए कई कार्यक्रम*। गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के तत्वाधान में नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर सभी परिषद परिवारों ने अपने अपने घरों पर 5-5 दिपक लगाए व केसरिया पताकाएं लगाई । इस अवसर पर नव वर्ष शुभकामना संदेश के कार्ड बनाने की प्रतियोगिता कक्षा 1 से 3, कक्षा 4 से 5,कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के चार वर्गों में बच्चों के बीच हैप्पी अवर्स स्कूल में रखी गई । इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 120 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गये । महिलाओं हेतु रंगौली प्रतियोगिता रखी गई । चौराहे पर रगौली बधाई गई। शनिवार प्रातः परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के टीकम चौराहे से शुरू होकर बाजार, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर सभी नागरिकों को तिलक लगाकर ,प्रसाद देकर शुभकामनाएं दी एवं उप पुलिस अधीक्षक एवं सेंसन न्यायाधीश के आवास पर जाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने हुरडा चौराया , जिंक कॉलोनी व आगूचा में भी आने जाने वाले सभी राहगीरों एवं नागरिकों को तिलक लगाकर एवं मिश्री ,नीम कौपल , काली मिर्च का प्रसाद वितरण किया गया । नव संवत्सर जाग्रति के पत्रक भी वितरित किए गये । परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिंधी समाज द्वारा निकाले गए चेटीचंड के जुलूस का स्वागत करते हुए टीकम चौराहे पर जुलुस में शामिल सभी पुरूष, महिलाओं एवं शीतल पेय नींबू पानी पिलाया गया । इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय संयोजकों , शाखा की कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो सहित शाखा के कई सदस्यों एवं मातृशक्तियां मौजूद थी!