संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पर संगोष्ठी आयोजित!
गुरुवार, 14 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर
विभिन्न सामाजिक संगठनों , स्वंयसेवी संगठनों के साथ मिलकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी में हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह ने समाज को संगठित होकर सद्भाव बनाने की आवश्यकता बताई ।कालूराम भाम्बी ने शिक्षा के द्वारा समाज का उत्थान होने , गणपत लाल रेगर ने डॉ साब के सिद्धांत अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी ।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने बाबा साहिब को भारत का आधुनिक शिल्पकार बताया ।
मुख्य वक्ता संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों प्रासंगिकता वर्तमान काल में बताई ।
भील विकास समिति के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल लाल भील ने एक श्मशान , एक मंदिर व एक पनघट के विषय पर तीव्र गति से कार्य करने का आव्हान किया । लक्ष्मीलाल खटीक व बाबूलाल रेगर ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न संगठनों ने माल्यापर्ण किया ।कार्यक्रम में मूलचंद रेगर सेवानिवृत बीईओ , सुरेश रेशवाल , किशोर राजपाल , ताराचंद कुर्डिया , प्रेममचन्द सिंधी , सांवर लाल रेगर , नीरज बैरवा , पालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी , पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, राजेन्द्र रेगर , रतनलाल काबरा , विनोद बैरवा , दल्ली चंद भाम्बी , गजराज तुनकरिया , ललित धनोपिया , संजय आर्य सहित विभिन्न समाजों , संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन कमल शर्मा ने किया ।