पालिका चेयरमैन ने पक्षियों के लिए परिंदे बांधे व सभी से परिन्दे लगाने की अपील की!
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका परिसर में मूक पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था के लिए पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने परींदे बांधे एवं सभी शहरवासियों से भी पक्षियों के दाने पानी के लिए परींदे बांधने एवं प्रतिदिन पानी डालने के लिए अपील की गई! इस दौरान ईओ कैलाश देवल, पार्षद सलाम भाई, लोकेन्द्र सिंह, रोहित मेवाड़ा, मयूर मिल के विधि प्रबंधक पवन गुप्ता, भूरा मो. कैलाश शर्मा, चन्दू टेलर सहित मौजूद थे!