अंटाली जैन मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गयी!
सोमवार, 25 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम अंटाली में आदिशांति जैन तीर्थ एवं आदि लक्ष्मी शक्ति पीठ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गयी एवं भगवान की अंगी को सजाया गया । भक्तों द्वारा मंदिर में सुबह पूजा अर्चना की गई व शुभ मुहूर्त पर मंदिर के शिखर पर भगवान के जयकारों के साथ ध्वजा चढ़ाई गई । श्री संघ अंटाली द्वारा मावा पेडा का प्रसाद वितरण किया गया ।
समाज के लोगों ने बताया ध्वजा चढ़ाई के लाभार्थी प्रीतम बहन सिंघवी परिवार अहमदाबाद (उदयपुर ) वाले रहे । ध्वजा चढ़ाने के बाद शिखर की आरती व मंगल दीप की आरती सिंघवी परिवार एवं श्री संघ द्वारा की गई । इस मौके पर जैन समाज के पुरुष एवं महिलाएं छोटे बच्चे इत्यादि मौजूद थे ।