-->
वैष्णव समाज की महिला भक्त ने धानेश्वर धाम श्री हनुमान जी को एक बीघा जमीन भेट की!

वैष्णव समाज की महिला भक्त ने धानेश्वर धाम श्री हनुमान जी को एक बीघा जमीन भेट की!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) धानेश्वर धाम    श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर को एक भक्त ने
 एक बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा कर सप्रेम भेट की! श्री मति सावित्री देवी वैष्णव ने अपने माता पिता     स्व. श्री  रामस्वरूपदास जी व धर्म पत्नि श्री मति अलोल देवी वैष्णव निवासी बिलीया(रामपाली) तहसील सरवाड जिला अजमेर की पुण्य स्मृति मे इनकी सुपुत्री श्री मति सावित्री देवी धर्म पत्नि श्री सीयारामदास  वैष्णव निवासी गांगलास तहसील आसींन्द जिला भीलवाडा द्वारा ग्राम बिलीया (रामपाली) तहसील सरवाड मे मुख्य सडक ब्यावर सडक के लगवा कृषि भूमी रकबा 16 एयर(एक बीघा) अनुमानीत लागत ( छ :लाख रुपये )श्री हनुमान जी के श्री चरणो मे सप्रेम भेंट कर अभूतपूर्व भूमि दान का सहयोग कर भामाशाह बनने पर समिती एंव समस्त बैरागी समाज बन्धुओ द्वारा आभार प्रकट किया! उक्त कार्य की समाज व चारों ओर चर्चा हो रही है! जो आज के दौर में एक फीट जमीन के लिए परिवार में अनबन झगड़े आये दिन देखने, सुनने को मिलते है, फिर भी एक महिला ने भूमि दान कर सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनी! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article