सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम की जयंती तीन मई को मनाई जायेगी!
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी 3 मई 2022 वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को हुरडा तहसील स्तरीय भगवान श्री परशुराम जयन्ती मनाई जायेगी! उक्त जयंती समारोह को लेकर आयोजन कमेटी द्वारा स्थानीय एवं हुरडा तहसील के सभी विप्र बन्धुओं से संपर्क किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्यक्ष अत्यक्ष रूप से समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग की अपील की है! भगवान श्री परशुराम जयंती समारोह के सफल आयोजन हेतु एक व्हाट्सएप्प ग्रुप भी बनाया गया हे ताकि समय समय पर कार्यक्रम की समस्त जानकारी एवं सूचना सभी विप्र बन्धुओं को मिल सके ।
जयंती समारोह का आगाज 3 मई को प्रातः 8:30 बजे भगवान श्री परशुराम सर्किल से शोभा यात्रा गाजे बाजे सहित मुख्य बाजार होते हुवे राम मंदिर कृषि उपज मंडी पंहुचेगी जहाँ मुख्य जयंती समारोह आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम समापन के पश्च्यात कृषि उपज मंडी प्रांगण में ही सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया हे ।