युवा शक्ति क्लब द्वारा राज्य स्तर पर चयनित छात्राओं का सम्मान
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)। युवाशक्ति क्लब के 4 वर्ष पूर्ण होने पर क्लब के सदस्यों द्वारा विंध्यावली स्कूल की छात्राएं मानसी धाकड़ और निकिता धाकड़ के फुटबॉल में राज्य स्तर पर चयन होने पर क्लब के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर श्रीफ़ल भेंट किया साथ ही छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदित रहे कि युवाशक्ति क्लब द्वारा विगत 4 वर्षों से चिकित्सा,पर्यावरण,शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में समय- समय पर उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में विंध्यावली स्कूल के शंकर लाल धाकड़,राजेश धाकड़,हेमन्त चित्तौड़ा,लेखा जोशी एवं समस्त स्टाफ के साथ युवाशक्ति क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।