जिंक खुशी परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्रशिक्षण आयोजित!
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पालिका के वार्ड न. 24 में हिंदुस्तान जिंक,महिला एवं बाल विकास विभाग केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत भदादा बाग आँगनवाड़ी केंद्र पर आँगनवाड़ी स्तरीय निगरानी सहायता समिति का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर ख़ुशी परियोजना की क्लस्टर कोर्डिनेटर सरोज सुथार द्वारा आंगनबाड़ी स्तरीय निगरानी व सहायता समिति के कार्य व उद्देश्यों के बारे जानकारी दी गयी।फील्ड मॉनिटर नरेंद्र तिवाड़ी ने हिंदुस्तान जिंक द्वारा संचालित *ख़ुशी परियोजना* की भी जानकारी दी! इस दौरान पार्षद गोपेश मेठानी, भाजपा नगरमंडल महामंत्री हरीश शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सारड़ा, वरिष्ठ नागरिक गोपाल लाल दाधीच, क्लस्टर कोर्डिनेटर दुर्गा कंवर ,कार्यकर्ता मेडम मंजू जी आमेटा,आशा सहयोगिनी चंपा हेमनानी व सहायिका चंद्रकांता सेन सहित मौजूद थे।