धानेश्वर में बैंसला को दी श्रद्धांजलि
मंगलवार, 5 अप्रैल 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़||गुर्जर छात्रावास सेवा समिति धानेश्वर के तत्वाधान में स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को मंगलवार को सर्वसमाज के तत्वावधान में प्रातः 11:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जन अधिकार मंच भीलवाडा़ के जिला उपाध्यक्ष नारायण टाँटड़ ने बताया कि सर्व समाज द्वारा कर्नल बैंसला जी को गुर्जर छात्रावास धानेश्वर में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया । जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गों के ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस अवसर पट गुर्जर छात्रावास का नामकरण स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा गया।
एवं गुर्जर छात्रावास के प्रांगण में स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी लाया गया।