-->
भाविप व सैडविक कंपनी आगुंचा खान के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

भाविप व सैडविक कंपनी आगुंचा खान के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा भाविप शाखा गुलाबपुरा व  सैंडविक कंपनी आगुचा खान  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ! शिविर  सैडविक कम्पनी के साईड ईन्चार्ज रविन्द्र श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय सह संगठन मंत्री किशोर राजपाल के आतिथ्य व प्रांतीय संयोजक (नवसंवत्सर ) महावीर सोनी की अध्यक्षता में  मां  भारती एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने अपने उद्भभोदन में कहा कि रक्तदान करना पिड़ीत मानवता की सबसे बड़ी सेवा है । किशौर राजपाल ने कहा कि ऐसी भंयकर गर्मी में सेडविक कम्पनी के कर्मचारियों ने रक्तदान की पहल कर एक अच्छा संदेश दिया है । इस हेतु सेडविक कम्पनी बधाई की पात्र है ।इस अवसर पर सेंडविच कम्पनी के मनोहर कुमार झा, टिकम सिंह चौहान, धीरज कुमार,द्विती कृष्णा,ललित चतुर्वेदी, भारत विकास परिषद के महिला प्रमुख पिंकी शर्मा,सेवा प्रमुख सम्पत व्यास , गौरव पारीक, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा ,दिनेश राजपुरोहित, डा निर्मला माहेश्वरी , मनोज तोषनीवाल, भावेश पाराशर, देवकी तोषनीवाल ,बुद्धिप्रकाश शर्मा उपस्थित रहकर   सेवाएं दी  । शिविर में  55 यूनिट रक्त सग्रहण अरिहंत चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान की रक्त टीम द्वारा किया गया  । सभी रक्तदाताओं को अभिनंदन पत्र मोमेंटो व लेखनी देकर सम्मानित किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article